- अंत्योदय योजना के तहत कर्नाटक के बेलगाम (बेलगावी) कुलगौड़ गांव (Kulgod) को भारत भारत का सबसे विकसित गांव का पुरस्कार प्रदान किया गया है।
- इस गांव को 100 में से 94 स्कोर प्राप्त हुए हैं।
- यह घाटप्रभा नदी के किनारे स्थित है। यह एक स्वच्छ व हरित गांव है।
- इस गांव ने 47 मानकों में से आधारसंरचना, वित्तीय समावेशन, महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा मानकों पर बेहतर प्रदर्शन किया है।
- इस गांव की कुछ विशेषताएं हैंः सुसज्जित ग्राम पंचायत कार्यालय, दो राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाएं, एक बीएसएनएल सेंटर, सरकारी प्राइमरी स्कूल, तीन प्राइवेट हाई स्कूल, एक विद्युत ग्राहक केंद्र, एटीएम, पशु अस्पताल।