- कर्नाटक के कैगा परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Kaiga nuclear power plant) ने लगातार 941 दिन तक संचालन में रहकर ऊर्जा उत्पादन करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
- इस संयंत्र ने यूनाइटेड किंगडम के हेशाम संयंत्र (Heysham-2 Unit-8) का रिकॉर्ड तोड़ा है जिसके नाम 940 दिन तक अबाधित ऑपरेशन (सभी प्रकार की प्रौद्योगिकियों में) का रिकॉर्ड था।
- कैगा विद्युत उत्पादन संयंत्र (केजीएस-1) ने 9 दिसंबर, 2018 को रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी और 10 दिसंबर, 2018 को विश्व रिकॉर्ड बनाया।
- जहां केजीएस-1 (Kaiga Generating Station: KGS-1) दाबित भारी जल संयंत्र (Pressurised Heavy Water Reactor: PHWR) है वहीं हेशाम-2 यूनिट-8 एडवांस्ड गैस कूल्ड रिएक्टर है।
- उल्लेखनीय है कि केजीएस-1 ने 25 अक्टूबर, 2018 को दाबित भारी जल संयत्रों में सर्वाधिक दिन तक अबाधित संचालन में रहने का रिकॉर्ड बनाया था। उस समय इसने कनाटा के ओंटारियो स्थित पिकेरिंग-7 का रिकॉर्ड तोड़ा था।
- केजीएस-1 कर्नाटक में कारवाड़ से 56 किलोमीटर दूर स्थित है और यह लगातार 13 मई, 2016 से विद्युत उत्पादन कर रहा है।
इसने 16 नवंबर, 2000 को वाणिज्यिक ऑपरेशन आरंभ किया था।