- भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहान ने इंटिग्रल कोच फैक्टरी चेन्नई में 29 अक्टूबर, 2018 को ‘ट्रेन-18’ नाम से अगली पीढ़ी की शताब्दी ट्रेन का अनावरण किया।
- शंक्वाकार की यह रेलगाड़ी बुलेट ट्रेन जैसी दिखती है।
- इस ट्रेन की सुविधाएं विश्व स्तरीय हैं। इनमें शामिल सुविधाएं हैंः ऑनबोर्ड वाई-फाई, जीपीएस आधारित पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम, टच फ्री बायो वैकम टॉयलेट, एलईडी लाइटिंग, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, मौसम व भीड़ के हिसाब से तापमान नियंत्रण प्रणाली।
- इस ट्रेन को खींचने के लिए लोकोमोटिव नहीं होगा बल्कि यह स्व-नोदित अर्द्ध उच्च गति ट्रेनसेट होगी।
- इस ट्रेन की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। यह ट्रेन शीघ्र गति पकड़ लेती है और शीघ्र रोकी भी जा सकती है जिसके कारण ऊर्जा की बचत होगी।
- इस वातानुकूलित ट्रेन को एडवांस्ड ब्रीज प्लेट्स से जोड़ा गया है।