- केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपद येसो नाईक और प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने 15 दिसंबर, 2018 को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह में अत्यधिक ऊंचाई वाले औषधीय पौधों के संस्थान (आईएचएएमपी-Institute of High Altitude Medicinal Plants: IHAMP) की आधारशिला रखी।
- भद्रवाह क्षेत्र की आकर्षक हरी-भरी घाटियों में स्थापित होने वाली इस प्रतिष्ठित परियोजना की अनुमानित लागत 100 करोड़ रुपये है। अत्यधिक ऊंचाई पर पाए जाने वाले औषधीय पौधों के शोध के मामले में यह संस्थान अग्रणी होगा। यह परियोजना किसानों के लिए औषधीय पौधों की खेती के मामले में आय का प्रमुख स्रोत सिद्ध होगी।