- भारत का सबसे लंबा नदी पुल ब्रह्मपुत्र नदी पर निर्मित होगा।
- यह पुल असम में धुबरी को मेघालय के फुलबारी से जोड़ेगा।
- 19.3 किलोमीटर और चार लेन वाला यह नदी पुल 2026-27 तक बनकर तैयार होगा।
- वर्तमान में भारत का सबसे लंबा नदी पुल ब्रह्मपुत्र नदी पर ढ़ोला-सदिया है जिसकी लंबाई 9-15 किलोमीटर है और जिसका उद्घाटन 26 मई, 2017 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया था।
- यह (धुबरी-फुलबारी) पुल दोनों जगहों के बीच की दूरी में 203 किलोमीटर की कमी कर देगा। साथ ही समय की भी बचत होगी।
- नया पुल एनएच 127बी पर असम एवं मेघालय के बीच के लिंक को जोड़ेगा। अभी दोनों की बीच की दूरी को नरनारारयण पुल के माध्यम से पूरा किया जाता है जिसके लिए वाहन चालकों को 200 किलोमीटर से अधिक की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है।