भारत की पहली कॉर्पोरेट संचालित ट्रेन लखनऊ- दिल्ली तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी

  • उत्‍तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यानाथ ने अक्टूबर 2019 को लखनऊ-नई दिल्‍ली तेजस एक्सप्रेस को झण्‍डी दिखाकर रवाना किया।
  • यह देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन है।
  • दिल्‍ली और लखनऊ के बीच चलने वाली यह ट्रेन यात्रियों को आरामदेह सुविधा उपलब्‍ध कराने के अलावा यह सबसे तेज गति की रेलगाड़ी है।
  • आईआरसीटी ने सेवा मानकों, आरक्षण, टिकट रद्द करने, धन वापसी, यात्रा बीमा के सम्बंध में कई पहल की है। यह गाड़ी सप्‍ताह में छह दिन चलेगी।
  • इसमें किसी भी देरी के लिए यात्रियों को मुआवजा दिया जाएगा और प्रत्‍येक यात्री का 25 लाख रूपये का मुफ्त बीमा किया जाएगा। एक घंटा की देरी होने पर 100 रुपए तथा दो घंटे की देरी होने पर 250 रुपए वापस किया जाएगा।
  • यह रेलगाड़ी सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर लखनऊ से रवाना होगी और दिन में 12 बजकर 25 मिनट पर दिल्‍ली पहुंचेगी उसी दिन दिन में 3 बजकर 35 मिनट पर नई दिल्‍ली से रवाना होगी और रात दस बजकर पांच मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *