भोपाल नगर निगम तथा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल में देश का पहला ई-अपशिष्ट क्लिनिक स्थापित करने के लिए एक मंच पर आया है।
यह क्लिनिक घरों तथा वाणिज्यिक संस्थाओं से इलेक्ट्रॉनिक कचरों को जमा कर उसका श्रेणीकरण व प्रसंस्करण कर निपटान करेगा।
भोपाल में यह क्लिनिक तीन माह तक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कार्य करेगा। सफल होने पर इसे देश के शहरों में भी इसी तरह का क्लिनिक स्थापित किया जाएगा।
उपर्युक्त क्लिनिक की स्थापना ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के अनुपालन की जा रही है।
घर-घर जाकर कचरों को दो रूपों में संग्रह किया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक कचरों के लिए अलग कार्ट होगा। अथवा पहले से मौजूद कचरा संग्रह बॉक्स में ही एक अलग बॉक्स जोड़ दिया जाएगा।