भारतीय रेलवे ने 9 ‘सेवा सर्विस’ ट्रेनों का शुभारंभ किया

भारतीय रेलवे ने प्रमुख शहरों के आसपास के छोटे कस्‍बों को कनेक्टिविटी या रेल संपर्क सुलभ कराने के लिए 15 अक्टूबर 2019 को 9 ‘सेवा सर्विस’ ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ किया।

रेल और वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने दिल्‍ली-शामली यात्री ट्रेन का शुभारंभ कर नई दिल्‍ली से इन सेवाओं की शुरुआत की। अन्‍य ट्रेनों को उन टर्मिनल स्‍टेशनों से संबंधित वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए झंडी दिखाकर रवाना किया गया जहां इन रेलगाडि़यों का शुभारंभ किया जाना है।

ये ट्रेनें ‘हब एंड स्‍पोक’ मॉडल के तहत चलाई जाएंगी जिससे यात्रियों को इन रेलगाडि़यों का उपयोग कर ‘हब’ तक पहुंचने और फिर अन्‍य प्रमुख स्‍टेशनों के लिए आगे की यात्रा करने में सुविधा होगी। भारतीय रेलवे ने छोटे शहरों एवं कस्‍बों के यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए इसी मॉडल की तर्ज पर कई और रेलगाडि़यां चलाने की योजना बनाई है। इन उपायों से भारतीय रेलवे की कमाई भी बढ़ेगी जिससे अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूती प्रदान करने में मदद मिलेगी।

आठ राज्‍यों में इन 9 ‘सेवा सर्विस’ ट्रेनों में से 4 ट्रेनें प्रतिदिन और अन्‍य 5 ट्रेनें सप्‍ताह में 6 दिन चलाई जाएंगी।

● वडनगर – महेसाणा डेमू (सप्ताह में 6 दिन) – गुजरात

● असरवा – हिम्मतनगर डेमू (सप्ताह में 6 दिन) – गुजरात

● करूर – सलेम डेमू (सप्ताह में 6 दिन) – तमिलनाडु

● कोयम्बटूर – पोलाची पैसेंजर ट्रेन (सप्ताह में 6 दिन) – तमिलनाडु

● कोयम्बटूर – पलानी पैसेंजर ट्रेन (प्रतिदिन) – तमिलनाडु

● यशवंतपुर – तुमकुर डेमू (सप्ताह में 6 दिन) – कर्नाटक

● मर्कोंगसेलेक – डिब्रूगढ़ पैसेंजर ट्रेन (प्रतिदिन) – असम

● भुवनेश्वर – नयागढ़ एक्सप्रेस (प्रतिदिन) – असम

● दिल्ली – शामली पैसेंजर ट्रेन (प्रतिदिन)

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *