क्विक रिएक्शन मिसाइल ( QRSAM) का चांदीपुर से सफलतापूर्वक परीक्षण

  • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 26 फरवरी, 2019 को ज़मीन से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल (Quick Reach Surface-to-Air missiles, QRSAM) का ओडिशा तट के आईटीआर चांदीपुर से सफलतापूर्वक परीक्षण किया ।
  • दोनों मिसाइलों का परीक्षण विभिन्न ऊंचाइयों और स्थितियों के लिए किया गया।
  • परीक्षण में मजबूत नियंत्रण, वायु गति विज्ञान, प्रेरक शक्ति, ढांचागत प्रदर्शन और उच्च युद्ध क्षमताओं को दिखाया गया है।
  • रडार इलेक्ट्रो ऑप्टिकल प्रणालियों, टेलीमेटरी तथा अन्य स्टेशनों ने मिसाइलों पर नजर रखी गई और पूरी उड़ान के दौरान उनकी निगरानी की गई। मिशन के उद्देश्य पूरे कर लिए गए हैं।
  • जमीन से हवा में मारने करने वाले प्रक्षेपास्त्रों के सफल परीक्षणों से देश में विकसित अत्याधुनिक जमीन से हवा में मार करने वाला क्विक रिच प्रक्षेपास्त्र हमारी सशस्त्र सेनाओं की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाएगा।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *