- भारत ने 23 दिसंबर, 2018 को ओडिशा में धमरा बंदरगाह के नजदीक डॉ- अब्दुल कलाम द्वीप से परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-IV का सफल परीक्षण किया।
- इसे मोबाइल लॉन्चर से छोड़ा गया।
- अग्नि-IV मिसाइल की यह सातवीं परीक्षण उड़ान थी।
- अग्नि-IV लंबी दूरी की जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 4000 किलोमीटर है।
- यह अत्याधुनिक एवियोनिक्स से युक्त है तथा पांचवीं पीढ़ी कंप्यूटर से भी युक्त है।
- यह मिसाइल उड़ान के दौरान ही व्यवधानों को सुधारकर खुद निर्देशित कर सकती है।
- रिंग लेजर गाइरो आधारित इर्नेटियल नैविगेशन (Ring Laser Gyro based Inertial Navigation System: RINS) तथा अति विश्वसनीय माइक्रो नैविगेशन सिस्टम (Micro Navigation System: MINGS) इसकी खास विशेषता है।