- भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने 8 अप्रैल, 2019 को ‘राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क’ 2019 (National Institution Ranking Framework: NIRF 2019) जारी किया। इसमें देश के उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग दी गई है।
- इसके मुताबिक आईआईटी मद्रास देश का सर्वोच्च उच्चतर शिक्षण संस्थान है। दूसरे स्थान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बंगलुरू तथा तीसरे स्थान पर आईआईटी दिल्ली है।
- देश के सर्वोच्च दस उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों में सात आईआईटी हैं। सर्वोच्च दस में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एवं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय भी शामिल हैं।
- उपर्युक्त रैंकिंग वर्ष 2016 से ही प्रतिवर्ष जारी की जाती है और यह कई मानदंडों पर आधारित है जैसे कि शिक्षण, अभिगम (लर्निंग) एवं संसाधन, शोध एवं प्रोफेसनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम इत्यादि।
- इस वर्ष एनआईआरएफ की विभिन्न श्रेणियों के लिए 3127 संस्थानों ने आवेदन दिया था।
- विश्वविद्यालयों में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बंगलुरू, मैनेजमेंट संस्थानों में आईआईएम, कॉलेजों में दिल्ली का मिरांडा हाउस तथा निजी संस्थानों में वीआईटी, वेल्लोर को सर्वोच्च रैंकिंग हासिल हुयी।