पुराना किला, खैर उल मंजिल व शेरशाह गेट के लिए विरासत बाय लॉज

  • राजधानी दिल्ली स्थित पुराना किला, खैर-उर-मंजिल मस्जिद और शेरशाह गेट को अब ‘हेरिटेज बाय लॉज’ (heritage by-laws) द्वारा विनियमित करने के लिए एक विधेयक 26 अप्रैल, 2019 संसद् की पटल पर रखा गया।
  • प्राचीन स्मारक पुरातात्विक स्थल एवं अवशेष (संशोधन एवं वैधता) एक्ट, 2010 के तहत अब तक पांच विरासतों के लिए हेरिटेज बाय लॉज ड्राफ्ट तैयार किया जा चुका है।
  • हालांकि संरक्षित स्मारकों के 100 मीटर के दायरे में किसी प्रकार की निर्माण गतिविधि की अनुमति नहीं है परंतु ऐसी विरासत
  • संरचनाओं के 100 मीटर से 300 मीटर के दायरे में निर्माण गतिविधियों को कानून यानी बाय लॉज द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
  • पुराना किला, खैर-उर-मंजिल मस्जिद और शेरशाह गेट के लिए बाय लॉज के द्वारा भवन की ऊंचाई को नियंत्रित किया गया है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *