प्रधानमंत्री नवाचार शिक्षण कार्यक्रम (पीएमआईएलपी) ध्रुव का शुभारंभ

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ 10 अक्टूबर 2019 को बेंगलूरू स्थित इसरो मुख्यालय में विशिष्ट प्रधानमंत्री नवाचार शिक्षण कार्यक्रम ( Pradhan Mantri Innovative Learning Programme: PMILP) ‘ध्रुव’ ( DHRUV ) का शुभारंभ करेंगे।

कार्यक्रम का उद्देश्‍य

इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य प्रतिभाशाली छात्रों को उनकी पूरी क्षमता का एहसास कराना और समाज के लिए योगदान देने के लिए प्रेरित करना होगा।

प्रधानमंत्री नवाचारी शिक्षण कार्यक्रम प्रतिभाशाली बच्चों की पहचान करने और उन्‍हें प्रोत्‍साहन देने तथा उनके कौशल और ज्ञान को समृद्ध करने के लिए शुरू किया जा रहा है।

पूरे देश में मौजूद उत्कृष्टता केन्‍द्रों में, विभिन्न क्षेत्रों में जाने-माने विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों को परामर्श और प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे अपनी पूर्ण क्षमता तक पहुंच सकें।

पहले बैच में 60 उत्कृष्ट प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया गया है। कार्यक्रम की शुरूआत के बाद इन 60 छात्रों के साथ 14 दिन की अवधि का एक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, जो 23 अक्टूबर, 2019 को आयोजित समापन समारोह में पूरा होगा।

  • इस कार्यक्रम का नाम ‘ध्रुव’ तारे के नाम पर ‘ध्रुव’ होगा और प्रत्‍येक छात्र ‘ध्रुव तारा’ कहलाएगा। इस प्रकार छात्र अपनी उपलब्धियों के माध्यम से चमकेंगे और दूसरों के अनुसरण के मार्ग को प्रकाशित करेंगे।
  • इस कार्यक्रम में दो क्षेत्र विज्ञान और कला प्रदर्शन शामिल हैं। कुल मिलाकर 60 छात्र होंगे, जिसमें प्रत्येक क्षेत्र में 30 छात्र होंगे।
  • सरकारी और निजी स्कूलों से 9वीं से 12वीं तक के छात्रों का चयन किया जाएगा।
  • यह कार्यक्रम का पहला चरण है जिसका धीरे-धीरे अन्य क्षेत्रों जैसे रचनात्मक लेखन आदि में विस्तार किया जाएगा।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *