- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने असम समझौता के क्लॉज-6 (Clause six of the Assam Accord) के क्रियान्वयन हेतु नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी के गठन हेतु केंद्र सरकार ने 2 जनवरी, 2019 को अधिसूचना जारी करने को मंजूरी दी थी।
- पूर्व नौकरशाह एमपी बेजबरुआ को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।
- यह कमेटी वर्ष 1985 से असम समझौता के क्लॉज-6 के प्रभाविता का भी परीक्षण करेगी।
- यह कमेटी असमिया भाषा की सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपायों की भी समीक्षा करेगी।
असम समझौता का क्लॉज-6
- बांग्लादेश के अवैध प्रवासियों के खिलाफ ऑल असम स्टूडेंट यूनियन के विरोध प्रदर्शन के पश्चात 15 अगस्त, 1985 को असम समझौता या असम एकॉर्ड पर नई दिल्ली में हस्ताक्षर किया गया।
- इस समझौता के तहत 1971 के पश्चात असम में आए सभी अवैध विदेशियों के, भले ही वे किसी भी धर्म के हों, को निर्वासित करने का प्रावधान है।
- असम समझौता के क्लॉज-6 के अनुसार असम के लोगों की सांस्कृतिक, सामाजिक, भाषायी पहचान एवं विरासत की सुरक्षा, संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु उचित सांविधानिक, विधायी एवं प्रशासनिक रक्षोपाय करने का प्रावधान है।