- पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल व महात्मा गांधी के पौत्र श्री गोपालकृष्ण गांधी को 24वां राजीव गांधी सद्भावना पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
- श्री गांधी को यह पुरस्कार सांप्रदायिक सौहाद्रता, शांति एवं सदभावना फैलाने के लिए देने की घोषणा की गई है।
- राजीव गांधी सद्भावना पुरस्कार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदान किया जाता है।
- इस पुरस्कार की स्थापना 1992 में की गई थी तथा पहला पुरस्कार 1995 में जगन्नाथ कौल को प्रदान की गई थी। इस पुरस्कार से नवाजे गए लोगों में शामिल हैंः मदर टेरेसा, उस्ताद बिस्मिल्ला खान, मुहम्मद युनूस, लता मंगेशकर, सुनील दत्त, दिलीप कुमार, नीर्मला देशपांडे, अमजद अली खान।
- इस पुरस्कार के तहत नकद पुरस्कार के रूप में 10 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाती है।
- यह पुरस्कार 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस पर प्रदान किया गया।
Raja Kumar
Add vishnupad temple gaya