- पुणे स्थित हाई इनर्जी मैटिरियल्स रिसर्च लैब्रोटरी में विस्फोटक खोजी उपकरणों पर पहला राष्ट्रीय वर्कशॉप (first National Workshop on Explosives Detection) 14-15 दिसंबर, 2018 को आयोजित हुआ।
- इस वर्कशॉप में डीआरडीओ प्रयोशालाओं, सेना, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, पुलिस, अकादमिक संस्थानों के 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
- इस वर्कशॉप के दौरान ‘ओपीएस-रिविलेटर’ (OPX-Revelator) नामक विस्फोटक खोजी उपकरण का भी अनावरण किया गया। इसका विकास एचईएमआरएल द्वारा किया गया है और इसका अनावरण एटीएस मुंबई के अतिरिक्त डीजीपी अतुल चंद्रा कुलकर्णी ने किया।
- ओपीएस-रिविलेटर कहीं भी ले जाया जा सकता है। यह लघु व इलेक्ट्रोनिक खोजी उपकरण है जो असामाजिक तत्वों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सभी प्रकार के विस्फोटकों का पता लगा सकता है।