- भारत का सबसे बड़ा तटीय रक्षा अभ्यास ‘सागर सतर्कता’ (एक्सरसाइज सी-विजिल) 22-23 जनवरी, 2019 को 36 घंटे तक लगातार चला।
- ‘सागर सतर्कता’ अभ्यास को भारतीय नौ सेना और भारतीय तट रक्षक ने तैयार किया था, जिसमें सभी 9 तटीय राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों ने हिस्सा लिया।
- इस अभ्यास को गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, कस्टम, सीआईएसएफ, मत्स्य पालन विभाग, डीजीएलएल, डीजी नौवहन, बंदरगाह प्राधिकार और तटीय पुलिस का सक्रिय सहयोग रहा।
- उल्लेखनीय है कि इसके तहत निगरानी, निरीक्षण और नाकाबंदी जैसे तीन वर्गों में अभ्यास किया गया। ‘निगरानी’ के तहत भारत की पूरी तट रेखा और द्विपों की निगरानी शामिल है।
- इसी तरह ‘निरीक्षण’ के तहत टीमों द्वारा महत्वपूर्ण स्थानों की जांच और ‘नाकाबंदी’ पुलिस की चुस्ती का अभ्यास किया गया।