- मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. सत्य पाल सिंह ने 13 नवंबर, 2018 को नई दिल्ली में दो नई पहल – लीडरशिप फॉर एकेडेमिशियंस प्रोग्राम (एलईएपी) (Leadership for Academicians Programme (LEAP) तथा ऐनुअल रिफ्रेशर प्रोग्राम इन टीचिंग (Annual Refresher Programme in Teaching (ARPIT) – को लांच किया।
- समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. सत्य पाल सिंह ने कहा कि अच्छे शिक्षकों को विकसित करना कठिन कार्य है और यदि शिक्षक पर्याप्त संकल्प दिखाते हैं तो एआरपीआईटी फैकल्टी को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि संकल्पबद्ध शिक्षक विश्वास और सक्षमता विकसित करेंगे तथा प्रभावशाली संवादकर्ता होंगे, ताकि वे सूर्य की किरणों की तरह ज्ञान बिखेरने में प्रभावशाली संवादकर्ता होंगे।
- इस अवसर पर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने अपने वीडियो संदेश में इन पहलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनसे शिक्षण की गुणवत्ता में बदलाव आएगा और नेतृत्व में सुधार होगा। इसके परिणामस्वरूप उच्च शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता बढ़ेगी।
लीडरशिप फॉर एकेडेमिशियंस प्रोग्राम (एलईएपी)
- लीडरशिप फॉर एकेडेमिशियंस प्रोग्राम (एलईएपी) सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में द्वतीय स्तर के अकादमिक क्षेत्र के लोगों के लिए तीन सप्ताह का (दो सप्ताह घरेलू तथा एक सप्ताह विदेशी प्रशिक्षण) अग्रणी नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम है।
- इसका उद्देश्य दूसरे स्तर के अकादमिक प्रमुखों को भविष्य में नेतृत्व भूमिका अपनाने के लिए तैयार करना है।
ऐनुअल रिफ्रेशर प्रोग्राम इन टीचिंग (एआईरपीआईटी)
- ऐनुअल रिफ्रेशर प्रोग्राम इन टीचिंग (एआईरपीआईटी) एमओओसी प्लेटफार्म स्वयं (MOOCs platform SWAYAM) का उपयोग करते हुए 15 लाख उच्च शिक्षा फैकल्टी के ऑनलाइन पेशेवर विकास के लिए प्रमुख पहल है।