भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत उद्योग और आंतरिक प्रोत्साहन विभाग (Department for Promotion of Industry and Internal Trade : DPIIT ) ने साईकिल के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए 23 सदस्यीय एक विकास परिषद ( Development Council for Bicycle ) का गठन है।
इस परिषद् का अध्यक्ष उद्योग और आंतरिक प्रोत्साहन विभाग सचिव होंगे.
यह परिषद, तेज प्रीमियम साइकिलों के डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, मूल्य का योजनाबद्ध नियोजन करेगी।
मंत्रालय के अनुसार यह परिषद मेक-इन-इंडिया की मांग में तेजी के लिए मूल्य और ईंधन की गुणवत्ता पर नजर रखेगी।
साइकिल के निर्यात में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए यह परिषद योजनायें बनाएगी और उसी के अनुसार अनुकूल व्यापार नीतियों का समर्थन करेगी।
परिषद स्वास्थ्य, पर्यावरण, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा आवास और शहरी मामलों जैसे संबंधित मंत्रालयों द्वारा संचालित अभियानों के माध्यम से साइकिल के अतुलनीय लाभ को लोकप्रिय बनाने की दिशा में भी काम करेगी।