- केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने दूरदर्शन की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 16 सितम्बर 2019 को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में भाग लिया।
- इस अवसर पर श्री जावड़ेकर ने दूरदर्शन द्वारा पिछले 60 वर्षों में निभाई गई भूमिका को रेखांकित किया।
- डाक टिकट: श्री जावड़ेकर ने दूरदर्शन के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष डिजाइन वाला डाक टिकट जारी किया।
- अमिताभ बच्चन की आवाज में रिकॉर्ड की गई श्री आलोक श्रीवास्तव की कविता: इस अवसर पर अमिताभ बच्चन की आवाज में रिकॉर्ड की गई श्री आलोक श्रीवास्तव की कविता भी जारी की गयी । यह कविता श्री बच्चन ने खासतौर से दूरदर्शन को समर्पित की है। इसमें दूरदर्शन द्वारा भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने और प्रोत्साहित करने, महिला सशक्तिकरण तथा हरित क्रांति को बढ़ावा देने का जिक्र किया गया है। इसके जरिए दूरदर्शन के पिछले 60 वर्षों की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए यह बताने की कोशिश भी की गई है कि किस तरह से दूरदर्शन नये भारत का प्रतीक बन चुका है।
- केबीएस वर्ल्ड का शुभारंभ : श्री जावड़ेकर ने डीडी फ्री डिश और डीडी इंडिया पर कोरिया गणराज्य के सरकारी प्रसारक चैनल केबीएस वर्ल्ड का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भारत में कोरिया के राजदूत श्री शिन बोंगकिल भी उपस्थित थे।
- वाह क्या टेस्ट: समारोह में जाना-माना खानपान कार्यक्रम ‘वाह क्या टेस्ट है’ को भी दिखाया गया। इसकी प्रस्तुति बिहारी बाबू के नाम से पहचाने जाने वाले एंकर चार्ल्स थॉमसन ने दी। श्री जावडेकर ने इस अवसर पर दूरदर्शन पर एक पुस्तिका भी जारी की।
- दूरदर्शन ने 15 सितंबर 2019 को अपनी स्थापना के 60 वर्ष पूरे कर लिए। इसी दिन 1959 को दूरदर्शन की शुरुआत प्रायोगिक तौर पर की गई थी। अपने साठ साल का लंबा सफर तय करते हुए दूरदर्शन आज दुनिया के सबसे बड़े लोक प्रसारकों में से एक बन चुका है और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है । देश की कई पीढि़यां दूरदर्शन देखकर बड़ी हुई हैं।