तमिलनाडु के प्रसिद्ध उत्पादों डिंडीगुल ताला व कांदांगी साड़ी को जीआई टैग प्रदान किया गया है। चेन्नई स्थित ज्योग्राफिकल इंडिकेशन रजिस्ट्री ने अगस्त 2019 के अंतिम सप्ताह में इन दोनों उत्पादों को जीआई टैग प्रदान किया गया।
डिंडीगुल ताला
- डिंडीगुल ताला (Dindigul lock) अपनी उत्तम गुणवत्ता व टिकाऊ होने के कारण विश्व भर में प्रसिद्ध है।
- यहां का ताला इतना प्रसिद्ध है डिंडीगुल को ‘लॉक सिटी’ भी कहा जाता है।
- आसपास लोहा की उपस्थिति इस ताला उद्योग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।
- हालांकि हाल में इसे अलीगढ़ व राजापलयम से अधिक प्रतिस्पर्धा मिली है। परंतु जीआई टैग मिलने से उम्मीद है कि डिंडीगुल ताला के अच्छे दिन आएंगे।
कांदांगी साड़ी
- तमिलनाडु के शिवगंगा जिला में कराइकुडी तालुका में विनिर्मित कांदांगी साड़ी (Kandangi saree) अपनी चौड़ी बॉर्डर के लिए काफी प्रख्यात है।
- कराइकुडी में रहने वाले परिवारों के लिए यह साड़ी आजीविका का मुख्य स्रोत है।
- हालांकि इसी तरह की बुनाई की गई साडि़यों के आने से कांदंगी साड़ी विनिर्माताओं के लिए प्रतिस्पर्धा में बने रहना मुश्किल हो रहा है। परंतु जीआई टैग मिलने से मूल कांदंगी साड़ी के विनिर्माताओं को लाभ मिलने की उम्मीद है।