- इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ‘डिजिटल चरखे’ का अनावरण किया जो इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में एक भव्य कलात्मक अधिष्ठापन या आकृति है।
- अपने तिरंगे वैभव में चमकता डिजिटल चरखा दरअसल डिजिटल चक्रण और पारंपरिक डिजाइन का एक अनूठा संगम है।
- चरखे का पहिया महीन धागों के स्थान पर आपस में जुड़े डिजिटल ग्रिड से बना है, अत: यह इस बात को दर्शाता है कि डिजिटल इंडिया का मूल मुख्य रूप से समानता, एकता, भ्रष्टाचार मुक्त और आम नागरिकों के सशक्तिकरण के गांधीवादी दर्शन में निहित है।
I appreciate to Government of India that they have introduced Digital Charkha. People should come forward for shown their in Digital Charkha on the occasion of 150th Gandhijayanti. Jai Bharat Jai Hind.