भारत को गैस आधारित अर्थव्यवस्था बनाने और सीएनजी को देश में लंबी दूरी के आवागमन का पर्यावरण-अनुकूल विकल्प बनाने की दिशा में एक प्रमुख कदम उठाते हुए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस व इस्पात मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने नई दिल्ली में 24 दिसंबर 2019 को भारत की लंबी दूरी तय करने वाली प्रथम सीएनजी बस का अनावरण किया।
इसमें संयोजित (कंपोजिट) सीएनजी सिलेंडर लगाए गए हैं, जो एक बार पूरी तरह सीएनजी से भर जाने पर लगभग 1000 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर सकती है।
इस परियोजना को इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने कार्यान्वित किया है और यह उपलब्धि बसों में उत्कृष्ट डिजाइन वाले टाइप-IV संयोजित सिलेंडरों के इस्तेमाल से संभव हुआ है जिसने परंपरागत अत्यंत भारी टाइप-I कार्बन स्टील सिलेंडरों का स्थान लिया है।
इन सीएनजी बसों को प्रायोगिक आधार पर चलाया जा रहा है और जल्द ही इन्हें वाणिज्यिक दृष्टि से भी चलाया जाएगा।