- दिल्ली सरकार की ‘डोर स्टेप डिलीवरी योजना’ 10 सितंबर, 2018 को लागू हो गई। इस योजना के तहत दिल्ली के नागरिकों को सरकारी सेवाएं उनके घर तक उपलब्ध कराई जाएगी।
- इस योजना के तहत 40 सेवाओं को शामिल किया गया है जिनमें विवाह प्रमाण पत्र से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक शामिल हैं।
- घर में ही सरकारी सेवा प्राप्त करने के लिए नागरिकों को 50 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।
- आवेदक को 1076 नंबर पर फोन के द्वारा मोबाइल सहायक के पास एप्यान्टमेंट सुनिश्चित करनी पड़ेगी। यह मोबाइल सहायक उनके घर पर जाकर आवेदन भरने, शुल्क का भुगतान करने एवं दस्तावेज संग्रह में मदद कररेगा। यह मोबाइल सहायक संबंधित सरकारी विभाग में आवेदन व दस्तावेज जमा करेगाा। प्रमाणपत्र बन जाने के पश्चात उसे डाक द्वारा प्रेषित कर दिया जाएगा।