क्रॉस बो-18ः भारतीय वायुसेना का संयुक्त निर्देशित शस्त्र फायरिंग अभ्यास

  • भारतीय वायुसेना द्वारा आंध्र प्रदेश के सूर्यलंका स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर क्रॉस बो-18 (CROSS BOW-18) नाम से संयुक्त निर्देशित शस्त्र फायरिंग अभ्यास का आयोजित किया गया।
  • इसका आयोजन 5 से 8 दिसंबर, 2018 के बीच हुआ।
  • भारतीय वायुसेना का यह ऐसा पहला आयोजन था जिसमें चार विभिन्न प्रकार की मिसाइलों आकाश, स्पाइडर, ओएसए-एके-एम तथा आईजीएलए की फायरिंग परीक्षण किया गया।
  • इसका आयोजन दिन व रात में समन्वित नेटवर्क माहौल में किया गया।
  • भारतीय वायुसेना अध्यक्ष बी-एस- धनोआ के मुताबिक इस अभ्यास से मिसाइल स्क्वैड्रॉन क्रु की लड़ाकू कौशल में सुधार होगा।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *