- प्रख्यात हिंदी लेखिका चित्रा मुद्गल, डोगरी लेखक इंद्रजीत केसर, कन्नड़ लेखक केजी नागराजप्पा और कश्मीरी कहानीकार मुश्ताक अहमद मुश्ताक सहित 24 लेखकों को 29 जनवरी 2019 को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया।
- साहित्य अकादमी के अध्यक्ष चंद्रशेखर कंबर ने ये पुरस्कार प्रदान किए।
- पुरस्कार 24 विभिन्न भाषाओं के लिए दिए गए ।
- चित्रा मुद्गल को यह पुरस्कार उनकी पुस्तक ‘पोस्ट बॉक्स नं 203 नल्ला सोपारा’ के लिए दिया गया, जो एक ट्रांसजेंडर के जीवन पर आधारित है ।
- इंद्रजीत केसर को उनके डोगरी उपन्यास- ‘भागीरथ’ के लिए पुरस्कार मिला, जो मानव के सामने आने वाली चुनौतियों पर आधारित है ।
- के. जी. नागराजप्पा ने अनुश्री- यजमणिके जो कन्नड़ निबंधों का संग्रह है के लिए पुरस्कार जीता।
- मुश्ताक अहमद मुश्ताक को उनके 18 कश्मीरी लघु कथाओं – आख के संग्रह के लिए पुरस्कार मिला। भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी मुश्ताक अहमद वर्तमान में रेडियो कश्मीर श्रीनगर में क्षेत्रीय समाचार इकाई के प्रमुख के रूप में तैनात हैं।
साहित्य अकादेमी का विधिवत् उद्धाटन भारत सरकार द्वारा 12 मार्च 1954 को किया गया था. अकादेमी की स्थापना सरकार द्वारा की गई है, फिर भी यह एक स्वायत्तशासी संस्था के रूप में कार्य करती है। संस्था पंजीकरण अधिनियम 1860 के अंतर्गत इस संस्था का पंजीकरण 7 जनवरी 1956 को किया गया।