
- ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने 20 नवंबर, 2018 को भुवनेश्वर में पहला ‘इंटरनेशनल पब्लिक आर्ट सिम्पोजियम’ (आईपीएएस-First International Public Art Symposium: IPAS) का उद्घाटन किया जो कि अपशिष्ट से कला का पहला मुक्त आकाश संग्रहालय है। यह भुवनेश्वर के कलिंग नगर टाउनशिप में स्थित है।
- इस संग्रहालय का निर्माण आर्टिस्ट नेटवर्क प्रोमोटिंग इंडियन कल्चर (एएनपीआईसी) तथा भुवनेश्वर डेवलपमेंट अथॉरिटी के सहयोग से 14 देशों के कलाकारों ने किया है।
- इस संग्रहालय में अपशिष्ट से अधिकांशतयां वन्यजीवों की मूर्तियां बनाई गईं है जिससे वन्यजीव संरक्षण जैसे पर्यावरणीय मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाने में मदद मिलेगी।
- यहां अर्जेंटीना के ऑगस्टो डैनियल गैलो ने अपशिष्ट धातुओं से भारत का राजचिह्न में से एक शेर का निर्माण किया है। न्यूजीलैंड के डोनाल्ड बगलास ने लौह अपशिष्ट से उड़ते ईगल का निर्माण किया है।