- नई दिल्ली में हाल में आयोजित इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो 2019 में भारत का सबसे हल्का बुलेट प्रूफ जैकेट भाभा कवच (Bhabha Kavach) प्रदर्शित किया गया।
- इसका विकास संयुक्त रूप से ऑर्डनेंस फैक्टरी बोर्ड एवं सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी मिधानी ने किया है।
- इस कवच के विकास में भाभा एटोमिक अनुसंधान केंद्र ने महत्ती भूमिका निभायी है। इस केंद्र के सम्मान में ही इसे भाभा कवच नाम दिया गया है।
- यह जैकेट एके-47 राइफल (7.62 एमएम हार्ड स्टील कोर बुलेट) तथा 5.56 एमएम इनसैस राइफल के बुलेट को सहने में सक्षम है।
इस जैकेट का वजन 9.2 किलोग्राम है जो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित वजन से आधा किलोग्राम कम है। - ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड के मुताबिक यह जैकेट यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जस्टिस (एनआईजी) लेवल-3 मानक को पूरा करता है जो 7.2एमएम नाटो स्टैंडर्ड बुलेट को सह सकता है।