- अटल पेंशन योजना के तहत सदस्य संख्या ने अब 1.24 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
- चालू वित्त वर्ष अर्थात 2018-19 के दौरान 27 लाख से भी अधिक नये सदस्य इस योजना से जुड़ गए हैं। अटल पेंशन योजना के तहत नामांकन में विभिन्न राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक सर्वाधिक योगदान दे रहे हैं।
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई, 2015 को कोलकाता में इस योजना का शुभारंभ किया था।
- अटल पेंशन योजना (एपीवाई) भारत सरकार से गारंटी प्राप्त पेंशन योजना है, जो पीएफआरडीए द्वारा संचालित की जा रही है। भारत सरकार इसके तहत मिलने वाले पेंशन से जुड़े लाभों की गारंटी देती है। इस योजना को काफी आसानी से समझा जा सकता है और यह अत्यंत पारदर्शी है।
- 18 से 40 वर्ष के आयु समूह वाला कोई भी भारतीय नागरिक उन बैंकों अथवा डाक घरों की शाखाओं के जरिए इस योजना से जुड़ सकता है, जिसमें उसका बचत बैंक खाता है।