अटल समुदाय नवाचार केन्द्र (एसीआईसी) कार्यक्रम की शुरूआत

  • भारत में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग के कार्यक्रम अटल नवाचार मिशन (एआईएम) के तहत 31 जुलाई 2019 को नई दिल्ली में अटल समुदाय नवाचार केन्द्र (एसीआईसी) कार्यक्रम की शुरूआत हुई। कार्यक्रम का उद्देश्य देश के अल्प विकसित क्षेत्रों में सामुदायिक नवाचार को बढ़ावा देना है।
  • केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने एसीआईसी कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
  • श्री प्रधान ने कहा कि एसीआईसी कार्यक्रम को पंचायती राज्य के सभी संस्थानों के साथ जोड़ा जाना चाहिए, ताकि जमीना स्तर की रचनात्मकता से उत्पादों/सेवाओं को बेहतर बनाया जा सके। सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के सीएसआर कोष का उपयोग एसीआईसी कार्यक्रम के लिए किया जाएगा।
  • एआईएम मिशन के निदेशक आर. रमणन ने कहा कि इस नई पहल से देश की नवाचार भावना तथा आवश्यक अवसंरचना और नवाचार पारितंत्र सुविधा को प्रोत्साहन मिलेगा। एसीआईसी का उद्देश्य समावेशी नवाचार पारितंत्र का निर्माण करना है। देश स्तर पर नवाचार के लिए आवश्यक अवसंरचन का समान वितरण होना चाहिए।
  • नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि नई पहल से आकांक्षी जिलों, स्तर-2 और स्तर-3 शहरों, जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों समेत पूरे देश के प्रतिभाशाली युवाओं व अनुसंधानकर्ताओं को नया अवसर प्राप्त होगा।
  • नीति आयोग के सीईओ श्री अमिताभ कांत ने कहा कि एसीआईसी कार्यक्रम देश के अल्प विकसित 484 जिलों पर विशेष ध्यान केन्द्रित करेगा।
  • एसीआईसी के कार्यक्रम निदेशक श्री उन्नत पंडित ने कहा कि यह कार्यक्रम देश को नवाचार और प्रौद्योगिकी आधारित स्टार्ट अप राष्ट्र के रूप में स्थापित करेगा। इससे भारत की स्थिति वैश्विक नवाचार सूचकांक में बेहतर होगी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *