- अरुणाचल प्रदेश सरकार ने 20 जनवरी, 2019 को ‘पक्के पागा हॉर्नबिल फेस्टिवल’ (Pakke Paga Hornbill Festival : PPHF) को राज्य महोत्सव (State Festival) घोषित किया है।
- राज्य के पूर्वी कामेंग जिला के सेईजोसा में इस महोत्सव के आयोजन के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इसकी घोषणा की।
- उल्लेखनीय है कि राज्य में पहला ‘पक्के पागा हॉर्नबिल फेस्टिवल’ 16-18 जनवरी, 2015 को आयोजित हुआ था।
- राज्य के पक्के टाइगर रिजर्व में हॉर्नबिल पक्षी के संरक्षण में स्थानीय न्यीशी जनजाति की भूमिका को देखते हुए उपर्युक्त त्योहार को राज्य त्योहार घोषित किया गया है।