- जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार भारत का 35 प्रतिशत ग्रेफाइट निक्षेप अरुणाचल प्रदेश में है। जीएसआई का कहना है कि निकट भविष्य में अरुणाचल प्रदेश, भारत में ग्रेफाइट का अग्रणी उत्पादक होगा।
- भूविज्ञान एवं खनन विभाग तथा अरुणाचल प्रदेश सरकार के साथ ईटानगर में हुयी बैठकमें जीएसआई ने इससे संबंधित डेटा प्रस्तुत किए।
- जीएसआई के मुताबिक भारत अभी विभिन्न देशों से ग्रेफाइट का आयात कर रहा है।
- भूविज्ञान एवं खनन सचिव बिदोल तायेंग के अनुसार जीएसआई की सर्वे एवं ड्रिलिंग गतिविधियों को अब भारत-चीन सीमा अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ना चाहिए। चीन पहलेे ही तिब्बत में खनन गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। भारत को भी खनन की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए और सड़कों का निर्माण इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।