- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चंद्रबाबू नायडू ने 20 नवंबर, 2018 को उंडावल्ली में ‘भूधार’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
- इस कार्यक्रम के तहत भूमि पार्सल को 11 अंकों का विशिष्ट नंबर प्रदान किया जाएगा जिससे इसकी पहचान हो जा सकेगी।
- इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य में भूमि की सुरक्षा करना तथा राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार को कम करना है।
- राज्य सरकार के मुताबिक देश में अपनी तरह की यह पहली योजना है।
- ज्ञातव्य है कि भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में जमीन की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए ‘भू रक्षा दीक्षा’ अभियान का शुभारंभ किया था। इसी के जवाब में राज्य सरकार ने उपर्युक्त योजना का शुभारंभ किया।