- भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजित डोभाल को पांच वर्ष का कार्यकाल विस्तार दिया गया है। साथ ही देश की सुरक्षा में विशेष योगदान देने के लिए उन्हें कैबिनेट मंत्री का रैंक भी प्रदान किया गया है। इससे पूर्व उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था।
- वर्ष 1968 बैच के आईपीएस श्री डोभाल को वर्ष 2014 में भारत का चौथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया था। इससे पूर्व वे इंटेलीजेंस ब्यूरो के निदेशक रह चुके थे।
- ऐसा माना जाता है कि पूर्व विदेश सचिव श्री एस. जयशंकर को विदेश मंत्री नियुक्त किए जाने के पश्चात श्री डोभाल को भी उनके समकक्ष दर्जा प्रदान किया गया है।
- भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद वर्ष 1998 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में सृजित किया गया था। ब्रजेश मिश्रा भारत के प्रथम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे।