टैक्सीबोट से विमान को रनवे तक ले जाने वाली दुनिया की पहली एयर लाइन बनी एयर इंडिया

भारत का नेशनल कैरियर एयर इंडिया विश्व की पहली ऐसी एयरलाइन बन गई है जिसने A-320 विमान में सवार यात्रियों के साथ टैक्सीबोट (Taxibot) का उपयोग किया है।

रोबोट चालित विमान ट्रैक्‍टर टैक्‍सीबोट विमान को पार्किंग बे से रनवे पर लाने-ले जाने का काम करता है।

एअर इंडिया के अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक अश्‍विनी लोहानी ने दिल्‍ली हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन से मुम्‍बई जाने वाली उड़ान-ए आई 665 को रवाना किया। यह विमान यात्रियों सहित टैक्‍सीबोट से रनवे पर लाया गया।

श्री लोहानी के अनुसार यह स्‍वच्‍छ पर्यावरण की ओर एक बड़ा कदम है।
इससे ईंधन की खपत में 85 प्रतिशत की कमी होगी और इंजन के रख-रखाव में आने वाले खर्च में भी कमी आयेगी।

इससे विमान का इंजन रनवे पर पहुंचने के बाद ही स्‍टार्ट होगा।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *