- नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के विधायक नेईकेईसेली निकी किरे यह कहकर एक नया विवाद पैदा कर दिया है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371 (ए) के तहत राज्य के लोगाें को प्राप्त विशेषाधिकार से नगा लोगों का विकास प्रभावित हुआ है।
- उन्होंने नगा लोगों से अपील की है कि वे इस अनुच्छेद का इस्तेमाल नहीं करे क्याेंकि इससे उनका आर्थिक विकास प्रभावित हो रहा है।
- निकी किरे के मुताबिक नगालैंड की जमीन व संसाधन पर लोगों का अधिकार है, सरकार का नहीं। भूस्वामी अनुच्छेद 371(ए) का हवाला देकर अपनी जमीनों पर सरकार द्वारा विकास गतिविधियों को मना कर देते हैं।
अनुच्छेद 371 (ए)
- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371 (ए) में यह प्रावधान है कि संसद् द्वारा पारित कोई भी कानून नगा लोगों की सामाजिक परंपराओं, सामाजिक कानून व प्रक्यिाएं, भू स्वामित्व एवं भूमि अदला-बदली पर लागू के संदर्भ में तब तक लागू नहीं होगी जब तक कि राज्य विधानसभा इस संदर्भ में कोई विधान नहीं बनाता है।