मंगल पर जीवन खोज के लिए परसेवेरेंस मिशन रवाना

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 30 जुलाई, 2020 को मंगल ग्रह पर जीवन की खोज के लिए परसेविरेंस (Perseverance) नामक रोबोटिक मिशन का प्रक्षेपण किया।

मुख्य विशेषता

परसेविरेंस मिशन को यूनाइटेड लॉन्च एलायंस के एटलस-5 रॉकेट से फ्लोरिडा स्थित केप केनेवेरल प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया।

विगत 11 दिनों में मंगल ग्रह के लिए प्रक्षेपित होने वाला यह तीसरा मिशन है। कुछ दिनों पूर्व संयुक्त अरब अमीरात (होप) तथा चीन (तियानवेन-1) भी मंगल ग्रह पर अपना मिशन भेज चुका है।

नासा का परसेविरेंस मिशन मंगल ग्रह पर जेजेरो क्रेटर पर उतरेगा और वहां सूक्ष्म जीवन की तलाश करेगा तथा लैंडिंग स्थल के भूविज्ञान का भी अध्ययन करेगा।

उल्लेखनीय है कि नासा का लक्ष्य आर्टेमिस कार्यक्रम के तहत वर्ष 2028 तक मंगल ग्रह पर मानव उपस्थिति बढ़ाना है। ऐसा पहला मानव युक्त मंगल मिशन वर्ष 2024 में प्रक्षेपित करने की योजना है।

CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *