केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 27 अप्रैल 2020 को देशभर में पंचायतों को डिजिटली रूप से सशक्त बनाने के लिए एक नई पहल- स्वामित्व योजना (SVAMITVA Scheme) के बारे में दिशा-निर्देश जारी किया।
यह स्कीम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (24 अप्रैल, 2020) के अवसर पर शुभारंभ किया था।
इस कार्यक्रम का लक्ष्य ग्रामीण लोगों को उनकी आवासीय संपत्तियों के दस्तावेज के साथ अधिकार प्रदान करना है ताकि वे आर्थिक प्रयोजनों के लिए अपनी संपति का इस्तेमाल कर सकें।
यह कार्यक्रम फिलहाल छह राज्यों में प्रायोगिक तौर शुरू किया गया है। इसके तहत नवीनतम सर्वेक्षण पद्धतियों और ड्रोन का इस्तेमाल कर ग्रामीण आवासन भूमि का मानचित्रण किया जा सकता है।
सुचारू बनाने और संपदा अधिकारों पर स्पष्टता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। इससे संपत्ति संबंधित विवादों के समाधान में भी सहायता मिलेगी।