लाइट मशीन गन (Light Machine Gun: LMG) खरीद समझौते पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय ने इस्राइल वीपन्स इंडस्ट्रीज-आई.डब्ल्यू.आई. के साथ एक अधिग्रहण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत 880 करोड़ रुपए मूल्य की 16 हजार चार सौ उन्यासी लाइट मशीन गन ( Light Machine Gun: LMG ) खरीदी जाएंगी।

इस्राइल में रमात हा-शेरोन शहर से बाहर स्थित यह कंपनी इस समझौते के तहत नेगेव लाइट मशीन गन भारतीय सेना को उपलब्ध कराएगी। ये मशीनगनें अपनी क्षमता साबित कर चुकी हैं और इनका इस्तेमाल मौजूदा समय में विश्व के कई देशों में हो रहा है।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस तरह के मौजूदा हथियारों के मुकाबले इन लाइट मशीनगनों से सेना की मारक क्षमता बढ़ेगी। इससे अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैनिकों का मनोबल और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। इन अत्याधुनिक लाइट मशीनगनों की आपूर्ति से भारतीय सेना की लम्बे समय से महसूस की जा रही जरूरत पूरी हो सकेगी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *