- संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरेस ने अभिनेत्री दिया मिर्जा सहित विश्व की 17 हस्तियों को महत्वाकांक्षी सतत विकास लक्ष्यों के लिए कार्रवाई करने तथा वैश्विक राजनीतिक समर्थन प्राप्त करने के लिए पैरोकार नियुक्त किया है।
- जिन लोगों को उपर्युक्त कार्य के लिए पैरोकार नियुक्त किया गया है वे प्रभावशाली व्यक्तित्व हैं और जागरूकता फैलाने के प्रति समर्पित रहे हैं और वे व्यापक लक्ष्य के प्रति प्रेरणा दे सकते हैं।
- सतत विकास लक्ष्यों को 25 सितंबर, 2015 को स्वीकार किया गया था।
- जिन 17 हस्तियों को इस कार्य के लिए नियुक्त किया गया है, उनमें शामिल हैंः दिया मिर्जा, जैक मा, क्वीन मैथिल्डे (बेल्जियम), शेख मोजा बिन बिंट नसीर (कतर), रिचर्ड कर्टिस (ब्रिटिश फिल्म निर्देशक), नादिया मुराद (नोबेल पुरस्कार से सम्मानित) इत्यादि।