गृह मंत्रालय के तहत साइबर कॉर्डिनेशन सेंटर (Cyber Coordination Centre: CyCord) ने निजी व्यक्तियों द्वारा जूम मीटिंग प्लेटफॉर्म के सुरक्षित उपयोग पर परामर्शी जारी किया है। इस परामर्शी में कहा गया है कि यह प्लेटफॉर्म सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा आधिकारिक उद्देश्यों हेतु उपयोग के लिए नहीं है।
दस्तावेज में इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पांस टीम (Indian Computer Emergency Response Team: Cert-In) के आरंभ के परामर्शों का संदर्भ दिया गया है और कहा गया है कि जूम सुरक्षित प्लेटफॉर्म नहीं है। ये दिशानिर्देश उन निजी व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए जारी किए गए हैं जो अभी भी निजी उद्वेश्यों के लिए इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करना चाहेंगे।
इस परामर्शी का व्यापक उद्देश्य जूम कॉन्फ्रेंस रूम में किसी भी अनधिकृत प्रवेश को रोकना और अनधिकृत प्रतिभागियों को कांफ्रेंस में अन्य यूजर्स के टर्मिनलों पर दुर्भावनापूर्ण हमले करने से बचाना है।
जूम मीटिंग प्लेटफॉर्म ऐप के संस्थापक अरबपति एरिक युवान हैं। उन्होंने 2011 में अमेरिका में इस ऐप की शुरूआत की थी।