चीन में हंतावायरस का मामला

चीनी अखबार द ग्लोबल टाइम्स के अनुसार एक व्यक्ति जिसकी मार्च 2020 में मौत हो गयी थी उसे हंतावायरस (hantavirus) का पॉजिटिव मिला था।

उल्लेखनीय है कि हंतावायरस कोई नया वायरस नहीं है।

अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के अनुसार यह वायरस का एक परिवार है जो रोडेंट (कृतंक) से फैलता है। रोडेंट में चूहा, गिलहारी, पॉर्किपाइन इत्यादि शामिल हैं।

संयुक्त राज्य अमेरिका में इसे ‘न्यू वर्ल्ड हंतावायरस’ कहा जाता है जिससे ‘हंतावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम’ (hantavirus pulmonary syndrome: HPS) नामक रोग होता है वहीं यूरोप एवं एशियाई देशों में इसे ‘ओल्ड वर्ल्ड हंतावायरस’ कहा जाता है और इससे गुर्दा सिंड्रोम के साथ हेमरेजिक फीवर (hemorrhagic fever with renal syndrome: HFRS) होता है। प्रत्येक हंतावायरस सीरोटाइप के लिए अलग-अलग कृतंक जिम्मेदार होता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *