Image: NOAA
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने आकाशीय बिजली (lightening ) से होने वाली मौतों को कम करने के लिए लोगों को कुछ विशेष उपाय अपनाने की सलाह दी है ।
विशेष उपाय
आकाशीय बिजली की चमक के दौरान घरों से बाहर होने की स्थिति में लोग पेड़ों के नीचे न रहें।
घरों या इमारतों में रहना सुरक्षित है परंतु टीन और धातु की छतों के नीचे आश्रय लेने से बचा जाए।
बिजली गिरने की संभावना के समय खुले में होने की स्थिति में लोगों को दुबककर बैठ जाना चाहिए। उन्हें उस समय लेटना नहीं चाहिए।
बिजली गिरने की आशंका के समय घर के बिजली से चलने वाले सभी उपकरणों को प्लग से अलग कर देना चाहिए। उस समय खिड़कियों और दरवाजों से भी दूर रहना चाहिए।
आकाशीय बिजली
एनओएए के अनुसार, आकाशीय बिजली पृथ्वी पर सबसे पुरानी प्राकृतिक घटनाओं में से एक है।
यह वायुमंडल में बादलों, हवा या जमीन के बीच बिजली की एक विशाल चिंगारी है। आकाशीय बिजली से वज्रपात (thunder) होता है।
यह ज्वालामुखी विस्फोट, अत्यंत तीव्र जंगल की आग, सतह के परमाणु विस्फोट, भारी हिमपात, बड़े तूफान (हरिकेन) और स्वभावतः वज्रपात में देखा जा सकता है।
(Source: AIR and NOAA)