उत्तराखंड व महाराष्ट्र में तेंदुआ का सर्वाधिक शिकार


ट्राफिक इंडिया की ‘कॉमन लेपर्ड’ (Common leopards: Panthera pardus fusca) पर प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार वर्ष 2015-19 के बीच भारत में कुल 747 तेंदुओं की मौत दर्ज की गयी जिनमें 596 की मौत अवैध वन्यजीव व्यापार और शिकार से जुड़ी गतिविधियों की वजह से हुयी।

उपर्युक्त अध्ययन ‘स्पॉटेड-अवैध वन्यजीव व्यापार-भारत में तेंदुओं की जारी शिकार व अवैध व्यापार’ (SPOTTED’ in Illegal Wildlife Trade: A Peek into Ongoing Poaching and Illegal Trade of Leopards in India) शीर्षक से प्रकाशित किया गया है।

आलोच्य अवधि में 140 तेंदुओं को शिकारियों ने मार दिया था और वनों से इनका शव प्राप्त हुआ था वहीं 456 तेंदुओं के विभिन्न हिस्से जब्त किये गये थे।

तेंदुओं के शिकार के सर्वाधिक मामले उत्तराखंड एवं महाराष्ट्र में दर्ज किये गये।

ट्राफिक (TRAFFIC) एक शीर्ष गैर-सरकारी संगठन है जो जैव विविधता संरक्षण एवं सतत विकास के परिप्रेक्ष्य वन्यजीव व्यापार के क्षेत्र में कार्य करता है। यह पूरे विश्व में वन्यजीव व्यापार पर निगरानी रखने वाला नेटवर्क है।

UPSC ONLINE SELF-EVALUATION TEST SERIES FOR HINDI MEDIUM STUDENTS

CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *