कुम्‍हार सशक्तिकरण योजना

केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने वंचित कुम्हार समुदाय के सशक्तिकरणऔर उसे ‘आत्‍मनिर्भर भारत’ अभियान से जोड़ने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा चलाई जा रही ‘कुम्‍हार सशक्तिकरण योजना’ (Kumhar Sashaktikaran Yojana) के एक सौ प्रशिक्षित कारीगरों को 100 विद्युत चाक वितरित किए।

अमित शाह ने 24 जुलाई 2020 को नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में विद्युत चाक का वितरण किया।

कुम्‍हार सशक्तिकरण योजना

कुम्हार सशक्तिकरण योजना’ कुम्हार समुदाय को “आत्मनिर्भर” बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने वर्ष 2018 में कुम्हार सशक्तिकरण योजना आरंभ किया था।

यह केवीआईसी की खनिज आधारित उद्योग योजना (Mineral Based Industries-MIB) के तहत आरंभ की गई है।

केवीआईसी (KVIC) ने गांधीनगर जिले में14 गांवों के 100 कुम्हारों को प्रशिक्षित किया है और 100 इलेक्ट्रिक पहिये तथा 10 ब्लेंजर मशीनें वितरित की हैं।

‘कुम्हार शशक्तिकरण योजना’ के तहत कुम्हारों की औसत आय लगभग 3000 रुपये प्रति माह से बढ़कर लगभग 12,000 रुपये प्रति माह हो गई है।

CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *