गुजरात का काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र-3 (केएपीपी-3), जो कि भारत का सबसे बड़ा स्वदेशी परमाणु संयंत्र है, 22 जुलाई, 2020 को क्रिटिकलिटी (criticality) प्राप्त कर लिया।
रिएक्टर कोर में स्व-सक्षम परमाणु चेन रिएक्शन को क्रिटिकलिटी कहा जाता है। यह सामान्य परिचालन स्थित में आने के समान है।
7000 मेगावाट की क्षमता वाला यह (KAPP-3) देश का प्रथम प्रथम स्वदेशी संयंत्र है। वैसे तमिलनाडु के कुडनकुलम में 1000 मेगावाट की क्षमता वाला परमाणु संयंत्र है परंतु वह रूस से आयातीत है।
केएपीपी-3 व 4 देश में 2 क्षमता वाला निर्मित प्रथम स्वदेशी दाबित भारी जल संयंत्र (pressurised heavy water reactors) है।
काकरापार स्थल गुजरात के सूरत जिला में मांडवी तालुका में तापी नदी के पूर्वी किनारे पर स्थित है। सूरत से यह सड़क मार्ग से 86 किलोमीटर पूर्व में स्थित है।
उल्लेखनीय है कि नवंबर 2019 में आरंभ इस परियोजना को पूरा करने में परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड को 10 वर्ष लग गये।
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ
CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ