झारखंड सरकार ने देशभर में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं की डिलीवरी में लगे प्रत्येक व्यक्ति को ई-पास जारी करने के लिए एक मोबाइल ऐप (प्रगयाम) PRAGYAAM शुरू किया।
एंड्रोएड प्लेटफॉर्म पर चलने वाला और स्थानीय तौर पर डिजाइन किया गया यह PRAGYAAM ऐप गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
जिला यातायात अधिकारी इस ऐप पर अपलोड किए गए दस्तावेजों की जांच के बाद गाडि़यों को ऑनलाइन ई-पास जारी कर सकते हैं। ये पास रोजमर्रा की मेडिकल, बैकिंग और अन्य आवश्यक सेवाओं तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वालों को जारी किए जाएंगे।