भारत में कार्बन मुक्त परिवहन सेवा परियोजना

अंतर्राष्ट्रीय परिवहन मंच (International Transport Forum: ITF) के साथ मिलकर नीति आयोग 24 जून 2020 को “भारत में कार्बन मुक्त परिवहन सेवा ” (Decarbonising Transport in India) परियोजना शुरू करेगा जिसका उद्देश्य भारत के लिए कम कार्बन उत्सर्जन वाली परिवहन प्रणाली का मार्ग प्रशस्त करना है।

भारत 2008 से ही परिवहन नीति तय करने वाले अंतर-सरकारी संगठन आईटीएफ का सदस्य है।

भारत को लाभ

इस कार्यक्रम के जरिए भारत में परिवहन और जलवायु हितधारकों को नियोजित परियोजना गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

यह भारत के परिवहन क्षेत्र के समक्ष मौजूद चुनौतियों के बारे में सूचनाएं उपलब्ध कराने के साथ ही कार्बन उत्सर्जन में कटौती से इसके संबंध को जानने का अवसर भी प्रदान करेगा।

 इसमें होने वाली परिचर्चा से परियोजना पर भारत की विशिष्ट जरूरतों और परिस्थितियों पर ध्यान केंद्र करने में मदद मिलेगी।

यह परियोजना भारत के लिए एक टेलर-निर्मित परिवहन उत्सर्जन आकलन की रूपरेखा तैयार करेगी।

इसमें होने वाली परिचर्चा  सरकार को देश की जरुरतों के अनुसार परियोजना  गतिविधियों की विस्तृत समझ और इससे संबंधित कार्बन उत्सर्जन के आधार पर  नीतिगत निर्णय लेने में मदद करेगी।

डीकार्बोनाइजिंग ट्रांसपोर्ट इन इमर्जिंग इकोनॉमिक्स

“भारत में कार्बन मुक्त परिवहन सेवा “परियोजना अंतर्राष्ट्रीय परिवहन फोरम की (ITF) “परिवहन प्रणाली ” को कार्बन मुक्त करने की व्यापक पहल का हिस्सा है।

यह उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में परिवहन प्रणालियों को प्रदूषण मुक्त बनाने का एक वैश्विक अभियान (Decarbonising Transport in Emerging Economies: DTEE) है जिसके भारत, अर्जेंटीना, अजरबैजान और मोरक्को वर्तमान प्रतिभागी हैं।

यह परियोजना आईटीएफ और जर्मनी के पर्यावरण, प्रकृति संरक्षण और परमाणु सुरक्षा इंस्टीट्यूट द्वारा समर्थित पहल है।

अंतर्राष्ट्रीय परिवहन मंच (International Transport Forum: ITF)

OECD में इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट फोरम 60 सदस्य देशों का एक अंतर सरकारी संगठन है।

अंतर्राष्ट्रीय परिवहन मंच 43 देशों के मंत्रियों द्वारा 18 मई 2006 को सृजित किया गया था।

भारत 2008 से ही परिवहन नीति तय करने वाले अंतर-सरकारी संगठन आईटीएफ का सदस्य है।

यह परिवहन नीति के लिए एक थिंक टैंक के रूप में कार्य करता है और परिवहन मंत्रियों के वार्षिक शिखर सम्मेलन का आयोजन करता है।

ITF एकमात्र वैश्विक निकाय है जो सभी परिवहन साधनों को शामिल करता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *