- चीन एवं नेपाल के बीच 29 मई, 2019 को झाम नामक भू-बंदरगाह से चार वर्षों के पश्चात फिर से कार्गो सेवा आरंभ हो गई है।
- इस बंदरगाह से कार्गो सेवा वर्ष 2015 के नेपाल भूकंप के पश्चात बंद कर दिया गया था।
- चीन एवं नेपाल सीमा पर स्थित झाम सबसे महत्वपूर्ण हाईवे पोर्ट है और 25 अप्रैल, 2015 को नेपाल एवं तिब्बती सीमा पर आए भूकंप से पहले यहां से दोनों देशों का 90 प्रतिशत व्यापार होता था।
- वर्ष 2015 के भूकंप से झाम बंदरगाह की आधारसंरचना को काफी नुकसान पहुंचा था।