- वनुआतु विश्व का पहला ऐसा देश बन गया जहां ड्रोन द्वारा वाणिज्यिक तौर पर लाई गई टीका एक बच्चा को दिया गया। एक माह का जॉय नोवाई विश्व का प्रथम बच्चा है जिसे 18 दिसंबर, 2018 को इस ड्रोन से लाई गई टीका दी गई।
- यह ड्रोन 40 किलोमीटर की दूरी तय कर डिलौन की खाड़ी से सुदूर कूक की खाड़ी में टीका वितरित किया गया। जिस समुदाय के बीच टीका वितरित किया गया वहां न तो बिजली है न कोई सड़क। इससे सुदूर दुर्गम क्षेत्रों में जीवन रक्षक टीकाकरण अभियान को बल मिलेगा।
- टीका को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने में काफी सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है क्योंकि इसे विशेष तापमान पर ले जाई जाती है।
- वनुआतु जैसे उष्ण तापमान वाले देशों के सुदूर क्षेत्रों में इसका वितरण काफी चुनौतीवाला कार्या है। वनुआतु 80 से अधिक सुदूर पहाड़ी द्वीपों वाला देश है और 1300 किलोमीटर क्षेत्र में फैला है जहां सड़के भी सीमित हैं। यही कारण है कि वहां प्रत्येक पांच में से एक बच्चा का अनिवार्य टीकाकरण नहीं हो पाता।